Connect with us

उत्तराखंड

बिजली का बिल जमा न होने के कारण नैनीताल में कटा स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन,अंधकार में डूबे मार्ग।

सरोवर नगरी नैनीताल में विद्युत विभाग द्वारा आज नगर में स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन बकाया बिल भुगतान न करने के कारण काट दिए गए हैं, जिस कारण नगर के सभी क्षेत्रों में सड़क में जलने वाली लाइटें आज मात्र शोपीस बनकर रह गई है व मार्गो में अंधेरा पसरा हुआ है ।विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल ने बताया कि लगभग 7,8 साल से नगर पालिका के द्वारा स्ट्रीट लाइट का बिल भुगतान नहीं किया गया है, बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है ,उन्होंने बताया विगत 2 हफ्ते पहले भी स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया गया था ,परंतु पालिका के आश्वासन पर लाइट का कनेक्शन पुनः जोड़ दिया गया था ,परंतु उसके बावजूद भी नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइट का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है ,नितिन गर्खाल ने बताया कि पालिका पर स्ट्रीट लाइट का बकाया 3 करोड़ 35 लाख रु का बिल शेष है जो कि लगभग 2015 से जमा ही नहीं किया गया है ,अधिशासी अभियंता ने बताया कि जब तक बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा।बता दें कि नगर के अधिकांश मार्ग जंगलों से लगते हुए जहां पल पल जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है राहगीरो की रोड लाइट के सहारे ही आवाजाही होती है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड