नैनीताल
वनों को स्वस्थ दीर्घकाल तक सुरक्षित रखने के लिए उत्पादन के साथ उपभोग भी उतना ही महत्वपूर्ण और जरूरी
ज्योलीकोट नैनीताल प्रमुख वन संरक्षक एवं उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राजीव भरतरी ने कहा कि वनों को स्वस्थ दीर्घकाल तक सुरक्षित रखने के लिए उत्पादन के साथ उपभोग भी उतना ही महत्वपूर्ण और जरूरी है, जितनी की वनों की सुरक्षा उन्होंने कहा कि इस विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है और विभाग इसी पर कार्य कर रहा है। भारत में अन्य देशों से लकड़ी आयात को कम करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत”मुहिम को सफल बंनाने के लिये भी लकड़ी के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की जरूरत बताई।
वन अनुसंधान केंद्र गांजा ज्योलीकोट में विश्व वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भरतरी ने रिचर्स विंग वेबसाइट,लोगो(प्रतीक चिन्ह),
जैवविविधता पर महत्वपूर्ण जानकारी सहित प्रकाशित किताब,का लोकार्पण और सूचना केंद्र का उदघाटन और संकटग्रस्त प्रजाति गेंती के पौध का रोपण किया।इससे पूर्व उप वन संरक्षक रिसर्च कुंदन कुमार,वन रेंज अधिकारी नितिन पंत,ने मुख्य अतिथि को रुद्राक्ष का पौंधा भेंट करते हुए स्वागतं किया और अनुसंधान के क्षेत्र में मिली उपलब्धियों और शोध कार्यो की जानकारी दी।प्रमुख वन संरक्षक भरतरी ने अनुसंधान वृत के कार्यो की सराहना की।इस दौरान स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई और उन्हें विषय सम्बंधित विविध जानकारी दी गई।इस दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।