नैनीताल
काठगोदाम के कलसिया पुल से रुकी कुमाऊं में प्रवेश करने की रफ्तार, घंटों तक लगा रहा जाम
काठगोदाम के कलसिया पुल क्षतिग्रस्त होने से रानीबाग के आसपास सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। जिससे यात्रियों की भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। जाम के चलते नैनीताल पहुंचने वाले यात्रियों को भी दिक्कतें हुई। यहां डेढ़ घंटे में पहुंचे वाले वाहनों को 3 से 4 घंटे लगे। जाम काठगोदाम से शुरू होकर रानीबाग, भीमताल रोड में सलड़ी तक व नैनीताल रोड में दो गांव तक लग गया है । जिससे हजारों यात्री इस सड़क में फंस गए हैं जो समय पर अपने गंतव्य स्थान को नहीं जा पाए हैं ।
आपको बता दें कलसिया पुल क्षतिग्रस्त होने व रूट डायवर्ट होने से वाहन निर्बाध गति से नहीं जा पा रहे हैं । जिससे रानीबाग के आसपास वाहनों की कतार लग गई है। जाम की स्थिति बनने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्री दो-ढाई घण्टे से इस घाटी में फंसे रहे। जाम में कई वीआईपी वाहन, एम्बुलेंस, रोडवेज की बसें भी फंसी नजर आई। इधर स्थानीय निवासी राजीव गुप्ता ने बताया उसके बच्चों की काठगोदाम से ट्रेन थी। यहां से वह टैक्सी बुक कर गए लेकिन जाम में फंसने के चलते बच्चों की ट्रेन मिस हो गई। कहा जाम के चलते कई लोगों की ट्रेन छूट गई होगी। उन्होने मामले में संज्ञान लेकर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है।