Connect with us

उत्तराखंड

कर्तव्य निष्ठा-जान बचाने के लिए अपनी जान गंवा बैठे एसआई अमरपाल सिंह ।।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

काठगोदाम। आज शनिवार को होली पर्व के दौरान 4 बजे सांय के आसपास थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक को गौला बैराज काठगोदाम में सूचना दी गई की SI अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम बैराज में ड्यूटी व बचाव कार्य के दौरान डूब गए है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गाड़िया, द्वारा बताया गया की में बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त थे तब करीब 4:45 सांय एसआई अमरपाल सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर , हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसकी बचाने के लिये कांस्टेबल प्रताप गाड़िया, बैराज में कूद पड़े जिसके पीछे से एसआई अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े, दोनो के द्वारा उक्त दीपक कोरंगा को बचाया व कांस्टेबल प्रताप गाड़िया उक्त व्यक्ति दीपक को बाहर निकालकर लाने लगे इसी दौरान SI अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे जब तक उन्हें बचाया जाता वो बैराज के चैनल में डूब गए । इसके पश्चात बैराज के गेट को खुलवाकर एसआई अमरपाल सिंह को बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहा डॉ० द्वारा si अमरपाल को मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत की खबर से घर व पुलिस महकमे में मातम छाया हुआ हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड