Connect with us

उत्तराखंड

प्रियंका ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग(गेट) में अपने विषय में आल इंडिया में पहली रैंक पाकर किया टॉप

देहरादून की प्रियंका ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग(गेट) में अपने विषय में आल इंडिया में पहली रैंक पाकर टॉप किया है। प्रियंका आकाशदीप कालोनी में अपने परिवार के साथ रहती हैं। प्रियंका के पिता आरपी गैरोला नेवी से रिटायर हैं। जबकि माता बीना गैरोला हाउस वाइफ हैं। प्रियंका की सफलता में इन दोनों का बड़ा रोल रहा। इसके अलावा उन्होनें अपनी सफलता का श्रेय अपने पति विजेंद्र ममगाईं को भी देती हैं। प्रियंका के भाई विवेक गैरोला भी एयरफोर्स में हैं और हाल में उन्हें भी राष्ट्रपति पदक मिल चुका है।



प्रियंका ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई केवि एफआरआई से की। इसके बाद पंतनगर विवि से बीएससी एग्रीकल्चर में की। इसके बाद उन्होनें पुणे से एमबीए किया। एमबीए के बाद उन्हें एक मल्टीनेशन कंपनी में अच्छी जाब का आफर आया। लेकिन उनके मन में कुछ अलग करने का जज्बा था। इसी दौरान उन्होनें कथक और योगा भी सीखा। जिससे उनका झुकाव दर्शन शास्त्र की ओर हुआ। फिर उन्होंने मुंबई विवि से दशर्न शास्त्र में मास्टर्स किया। इसी दौरान उन्होंने यूजीसी नेट और गेट की परीक्षा दी। यूजीसी नेट में उन्होनें कुछ दिन पहले ही काफी अच्छी रैंक पायी। वहीं गुरुवार को आए रिजल्ट में उन्होनें गेट परीक्षा में ह्यूमेनिटीस एंड सोशल साइंस विषय में देश में पहली रैंक पाकर टॉप किया। जिससे वे काफी उत्साहित हैं। अब उनके सामने दो अच्छे विकल्प हैं।




Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड