देश
20 रु के चक्कर में माल रोड पर जमकर चले लात घूँसे ,बनारस के पर्यटक का हाथ व स्कॉर्पियो भी टूटी।
नैनीताल। सरोवर नगरी में बीती रात 10 बजे माल रोड में चने खरीदने को लेकर पर्यटक व स्थानीय लड़को की हाथापाई हो गयी , जिसमें बनारस के पर्यटक का हाथ टूट गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल माल रोड स्थित वाइन शॉप के सामने बनारस से नैनीताल घूमने आए पांच दोस्त चने वाले से चना खरीदने लगे, जिस पर चने वाले ने चने का दाम 50 रु बताया पर्यटक युवक 50 के स्थान पर ₹30 देने के लिए अमादा थे,जिस पर आसपास खड़े लोगों ने इस बात को लेकर पर्यटक युवकों से गरीबों की मेहनत का पैसा मारने का आरोप लगाया, जिस बात पर पर्यटक युवकों व स्थानीय लोगों का विवाद होने लगा बहस इतनी बढ़ गई कि थोड़ी देर में हाथापाई की नौबत आ गई और जमकर लात घूंसे चलने लगे ,जिसे देखकर पर्यटक युवक वहां से भाग खड़े हुए परंतु स्थानीय युवक भी उनका पीछा करने लगे व सूखा ताल टैक्सी स्टैंड पर पर्यटकों की काली रंग की स्कार्पियो समेत लड़कों को फिर दबोच लिया और वहां भी जमकर लात घूंसे चले जिसमें बनारस निवासी एक पर्यटक युवक को चोट आई तथा उसको तत्काल बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती करवाया जाए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसके हाथ में फैक्चर होने की पुष्टि करी ।पर्यटक युवकों ने आज तल्लीताल थाने में अपने साथ हुई मारपीट व स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की शिकायत की । तल्लीताल पुलिस के वरिष्ठ चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा ने बताया कि पर्यटकों की शिकायत पर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया जिस पर मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष ने पर्यटक से से माफी मांग कर समझौता करने की पेशकश करी । जिसके बाद दोनो पक्षो का आपसी समझौता हो गया।