उत्तराखंड
मोबाइल फोन टावर लगवाने के नाम पर छह लाख रुपये की धोखाधड़ी
मोबाइल फोन टावर लगवाने के नाम पर छह लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिव विहार फेज एक सीतापुर निवासी ने पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। इस दौरान कहा गया है कि वर्ष 2020 को उन्होंने अपने भूखंड पर मोबाइल फोन टॉवर लगवाने के लिए संपर्क साधा था। खुद को कंपनी का कर्मचारी बता रहे व्यक्ति ने गूगल पे नंबर पर फाइल रजिस्ट्रेशन के नाम पर 4990 रुपये लिए थे। उन्होंने बताया कि उसके बाद उससे अलग अलग मद के नाम पर छह लाख की रकम ले ली गई। आरोप है कि कर्मचारी बता रहे संतोष घोष व पारस नाथ नाम के लोगों के खाते में उसने रकम ट्रांसफर की है। छह लाख की रकम देने के बाद जब टॉवर नहीं लगा तब वह टाल मटोल करने लगे, जिसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।