उत्तराखंड
होल्यारों की टोली से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार युवा होल्यारों की मौत, 10 घायल
होल्यारों की टोली से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है हादसे में चार युवा होल्यारों की मौत हो गई है। जबकि 10 घायल होल्यारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। चारों शवो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जबकि सीएचसी पैठाणी व पाबौ में उपचार के बाद सभी घायलो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बता दें जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के 14 युवा होल्यारों की टोली जनपद पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र में होली खेलने पहुंची। दिनभर होली गीतो से क्षेत्र के गांवों में अबीर-गुलाल का रंग भरकर शाम को पैठाणी से वापस लौट रह थे। पैठाणी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर चुठानी बैंड के समीप होल्यारो की टोली से भरा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान चार की मौत जबकि 10 होल्यर घायल हो गए।