Connect with us

उत्तराखंड

रंगोत्सव के रंगों में सराबोर हुई सरोवर नगरी, जमकर थिरके होल्यार।

नैनीताल। सरोवर नगरी में श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 26 वां फागोत्सव अपने चरम पर है । इसी क्रम में आज होली जुलूस व बच्चों के स्वांग का भव्य अयोजन हुआ।


आज गुरुवार को रामसेवक सभा द्वारा होली जुलूस आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाएं मौजूद रहे ,जुलूस सभा प्रांगण से शुरू होकर बड़ा बाजार बीड़ी पांडे ,शारदा संघ, बीच बाज़ार होते हुए पुनः रामलीला प्रांगण में पहुंचा । इस दौरान होल्यारो द्वारा झंकारों झंकारों झंकारों प्यारा लगे तेरो झंकारों,खेले बरसाने में होली, मिथिला में राम मिलो होली, नीले मुकुट खेले होली, नैनन में पिचकारी धीरे फेको गुलाल, हो मुबारक मंजरी फूलों भरी आदि गीतों पर जमकर थिरके लोग व महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके । होल्यार कुन्तलों के हिसाब से अबीर गुलाल हवा में उड़ाते हुए एक दूसरे को रंगों से नहला रहे थे इसके साथ साथ एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर रंगोत्सव की बधाई देते हुए सरोवर नगरी को रंगों से सराबोर कर दिया, जिधर देखो उधर लाल ,पीले ,हरे नीले रंगों के बादल हवा में उड़ते नज़र आ रहे थे।प्राकृतिक रंगों का ये नज़ारा अनेको फ़ोटो ग्राफ़रो ने अपने कैमरे में कैद भी किया ,बताते चले कि फॉगोत्सव के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी चल रही है जिसके विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा ।


इस दौरान छोटे बच्चों की सवांग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चे विभिन्न तरह के सवांग धरकर आये जिन्होंने सबका मन मोह लिया ।

होली जुलूस में अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, मुकेश जोशी मंटू, भीम सिंह कार्की, कमलेश धौंडियाल, विमल चौधरी, गोधन सिंह, भुवन बिष्ट, मोहित साह,  डीएल साह,हिमांशु जोशी, कैलाश जोशी, प्रो ललित तिवारी, ललित साह, किरन शाह, प्रेमा अधिकारी, हरीश राणा,मीनाक्षी कीर्ति, ममता रावत, रजनी चौधरी, कलावती असवाल, विनीता पांडे, दिव्या साह , प्रेमा अधिकारी,भारती साह, भगवती सुयाल, ज्योति , मिथिलेश पांडे, गिरीश जोशी मक्खन, दिनेश आर्य,राहुल जोशी, कुंदन नेगी,सागर सोनकर अलावा राम सेवक सभा के सदस्य व होल्यार मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड