Connect with us

उत्तराखंड

खल्लड़ इफ़ेक्ट- जहां 19 मार्च छलड़ी को लोग खेलेंगे होली ,वहीं बैंक, कोषागार, उपकोषागार के कर्मी करेंगे काम।

पर्वतीय क्षेत्र में 19 मार्च को होली होने के कारण जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने उस दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है । इसके अलावा 19 सितंबर को अनवष्टका श्राद्ध व 25 अक्टूबर को भैया दूज का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन इस दौरान बैंक, कोषागार, उपकोषागार खुले रहेंगे। अवकाश की सूची सभी सरकारी कार्यालयों को भेज दी गई है। ज्ञात रहे कि सरकारी कलेण्डर में होली का अवकाश 18 मार्च को घोषित है । जबकि होली 19 मार्च को मनाई जा रही है।
इस बार रंग की होली 19 मार्च को होगी, जबकि होलिका दहन 17 मार्च को होगा। 18 मार्च को भद्रा होने से यह स्थिति बनी है। पाषाण देवी मंदिर के पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि इस बार 14 मार्च को एकादशी तिथि भद्रा होने के कारण रंग धारण, चीर बंधन 13 मार्च को किया गया। आंवला एकादशी व्रत 14 मार्च को हुआ। 17 मार्च को सायंकाल से आधी रात तक का समय भद्रा दोष से युक्त होने के कारण नियमानुसार 17 मार्च को रात 9.40 से 10.14 बजे क बीच होलिका दहन होगा। 18 मार्च को खल्लड़ और 19 मार्च को छरड़ी (रंग की होली) मनाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड