उत्तराखंड
75 हजार की नगदी, जेवर, एटीएम कार्ड नहीं डिगा सके नारायण का ईमान, रेलवे संविदा कर्मी ने पेश की मिसाल।
मुख्यालय के ज्योलीकोट वीर भट्टी निवासी का रेलवे में संविदा पर कार्यरत नारायण सिंह ने लौटाया है। नारायण आज सभी जगह ईमानदारी की वाहवाही लूट रहे है। बताया जा रहा है एक बैग में उनको 75 हजार की नकदी और जेवर, एटीएम कार्ड सहित तमाम जरूरी कागजात से भरा बैग मिला। नारायण ने वह सकुशल लौटाया है।
बता दें एक सप्ताह पूर्व वीर भट्टी निवासी सुचि जोशी शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से काठगोदाम लौट कर अपने निजी वाहन से लौट घर पहुंच गई। इस दौरान पता चला कि 75 हजार की नकदी और जेवर, एटीएम कार्ड सहित तमाम जरूरी कागजात से भरा बैग शताब्दी एक्सप्रेस में ही छूट गया।
उन्होंने इसकी सूचना काठगोदाम में तैनात अपने परिचितों को देते हुए रेलवे स्टेशन दौड़ाया। सुचि जोशी बताती है कि उन्होंने बैग मिलने की आशा बिल्कुल छोड़ दी थी, लेकिन आश्चर्य तब हुआ जब कि कोच का अडेन्डेट नारायण सिंह उनके बैग को लेकर उनके आने का प्लेटफार्म पर ही इंतजार करता मिला। नारायण ने उन्हें बैग नकदी और सभी सामान सहित सकुशल सौंप दिया। नारायण ने उपहार स्वरूप नकद राशि भी लेने से बिल्कुल इनकार कर दिया।
इस वाकये से गदगद और प्रभावित सुचि जोशी ने रेलवे में संविदा पर कार्यरत नारायण सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा करते रेलवे विभाग को पत्र लिख सराहना की,साथ ही ऐसे ईमानदार लोगों स्थायी नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग की।