उत्तराखंड
सबसे पहले दिव्यांशु ने लगाई कोरोना वैक्सीन,12 से 14 साल के बच्चों को लगाई कोरोना वैक्सीन
नैनीताल में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगानी बुधवार से शुरू हो गई। स्वास्थ विभाग की ओर से डीएसए खेल मैदान में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में सबसे पहले 13 साल के छात्र दिव्यांशु त्रिपाठी को पहला टीका लगाया गया। सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया सेंटर में केवल दस बच्चों को टीका लगाया गया। शहर में करीब 2000 से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. संजीव खर्कवाल, दिनेश पांडे, हेमेश खर्कवाल, लोकेश, विनोद कीर्ति, पूनम आग्री, पंकज जोशी मौजूद रहे।