नैनीताल
जिले के 48 हजार 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को आज से लगेगी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नैनीताल जिले में 48 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। बच्चों का टीकाकरण आज से शुरू होगा।
आज यानी बुधवार से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के 48 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। जिसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। टीकाकरण की शुरूआत विकासखंड वार होगी। बताया कि बच्चों को कोवी वैक्स की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए अलग अलग स्थानों पर बूथ बनाए जा रहे हैं।
सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने बताया कि लक्ष्य पूरा करने में डॉ संजीव खर्कवाल, दिनेश चंद्र पांडे, प्रभा पंत (एएनएम) संतोष चंद्र (एएनएम) डॉ. द्रौपदी गर्भियाल, डॉ. चंद्र रावत, डॉ. पारुल गोयल, विमल पांडे, माधो राम, दिनेश वर्मा आदि जुटे हुए हैं।