उत्तराखंड
पिथौरागढ़ जिले की निकिता ने एशियन यूथ बाक्सिंग चैम्पिनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जीता स्वर्ण पदक
हर क्षेत्र में युवतियां और महिलाएं बेहतरीन मुकाम हासिल कर रही है। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले की निकिता ने भी अपना नाम दर्ज कराया है। जार्डन में चल रही एशियन यूथ बाक्सिंग चैम्पिनशिप में पिथौरागढ़ जिले की निकिता चंद ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक देश के नाम किया। निकिता ने छह माह के भीतर एशियन बाक्सिंग चैम्पियनशिप में दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है। इधर निकिता के जिले में हर्ष का माहौल है।
आपको बता दे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही निकिता चंद ने 60 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की उलदाना तबे को तीसरे राउंड में पराजित किया। निकिता सितंबर 2021 में दुबई में आयोजित एशियन बाक्सिंग चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। छह माह के भीतर दो बार देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली निकिता की सफलता से सीमांत जिले में खुशी की लहर है।निकिता की जीत पर क्षेत्र के विधायक मयूख महर ने बधाई दी है। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।