Connect with us

उत्तराखंड

जल्द करें पानी का बिल जमा तो मिलेगा डिकाउंट, नहीं तो कटेगा कनेक्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल। जल संस्थान के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक मुश्त समाधान योजना की तारीख 29 मार्च तय की गई है।उपभोक्ता अपने बकाया पानी  के बिल पर विलंब शुल्क, छूट का लाभ सीमित समय तक ले सकते है। बावजूद इसके अगर बिल जमा नहीं हुआ तो विभाग की ओर से कनैक्शन काटने की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से चस्पा लगाए जा रहे है।

बता दें कि नगर में कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कई वर्षो से बिल जमा नहीं किया है।  जिससे विभाग ने 661.564 करोड़ रु वसूलने है ,विभाग की ओर से  बिल में मूल धनराशि एक मुश्त जमा करने पर विलंब शुल्क  शत प्रतिशत  छूट दी जा रही है। यह छूट सीमित समय तक उपलब्ध है। अधिशासी अभियंता  विपिन पंत ने बताया कि यह लाभ सभी उपभोक्ता उठा सकते है। कहा 31 मार्च के बाद महिनों से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटे जाएंगे। कहा विभाग की ओर से इसकी सूची भी तैयार की जा रही है।

बताते चलें कि विभाग ने 661.564 करोड़ धनराशि उपभोक्ताओं से वसूलने है जिसके लिए विभाग की तरफ से 6 टीम गठित की गयी हैं जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बकायादारों को नोटिस व चस्पा आदि का कार्य कर रहे हैं। टीम के सदस्य घर घर जाकर बकायादारों को बिल दे रहे है, विछेदन से बचने के लिए  तत्काल बिल जमा करने पर 3 दिन व नोटिस चस्पा पर 7 दिन का समय दिया जा रहा । जल संस्थान की वसूली टीम में साहयक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट,  भीम सिंह कार्की,त्रिवेंद्र जोशी,गोपाल कार्की,महेश चंद्र पाठक आदि सम्मलित है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड