उत्तराखंड
मोरी चुनर में पड़ गयो दाग़ ,सखी री कैसो चटक रंग डारो….स्कूली बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियां। देखें वीडियो भी👇
नैनीताल।नगर की सांस्कृतिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा 26वें फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अनेको कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां की जा रही है ,इसी क्रम में सोमवार को सभा प्रांगण में शाहिद वारसी के द्वारा अमीर ख़ुसरो की “आज होरी रे होरी मोहन होरी होली के रंग बरसाए” आदि कव्वाली प्रस्तुति कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
ततपश्चात स्कूली बच्चों की होली प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे लवली पब्लिक स्कूल, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, रामा मोंटेश्वरी, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के स्कूली बच्चो द्वारा मैं खेलूंगी तुझ संग सांवरिया होरी,मोरे रंग से भरे दोनो हाथ सखी री मोरा घूँघट संवार, कैसो चटक रंग डारो से मोरी चुनर में पड़ गयो दाग रे, सावरिया ऐसे डाल गुलाल में रंग जाऊ तेरे रंग आकर्षक होलियां प्रस्तुति की गयीं ,प्रत्येक स्कूली दल को 15 मिनट का समय दिया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने ब्रज की होली ,कुमाउँनी होली व शास्त्रीय होली गायन व नृत्य से सबका मन मोह लिया ।
प्रतियोगिता में मोहनलाल साह बालिका स्कूल ने प्रथम, भारतीय शाहिद सैनिक ने दूसरा व नैनी पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया व अमेरिकन किड्स ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया । निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश पांडे व सोनी जंतवाल रहे मंच का संचालन हेमन्त बिष्ट,मीनाक्षी कीर्ति व नवीन पाण्डे व डॉ ललित तिवारी के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, राजेन्द्र लाल साह,मुकेश जोशी मंटू,राजेन्द्र बजेठा बॉब, विमल चौधरी, तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर के अध्यक्ष मनोज साह,आनंद बिष्ट, मोहित साह विश्वकेतु, विक्रम राठौड़, आयुष भंडारी आदि लोग मौजूद थे