Monday, April 22, 2024

हवाई जहाज से चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का एक व्यक्ति हलद्वानी में गिरफ्तार

हलद्वानी कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के एक व्यक्ति को किया गिरफतार किया है। यह गिरोह का राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट, गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब आदि जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। अन्य राज्यों को जाने के लिये यह हवाई जहाज से भी सफर करते है तथा चोरी में प्राप्त रूपयो से अय्याशी करते है । हल्द्वानी शहर में उक्त चोरी की घटना में गैंग के हाथ अच्छी धनराशि हाथ लगी थी जिस कारण इनके द्वारा पुनः हल्द्वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया जा रहा था ।


बता दें 24 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा शहर हल्द्वानी मंगलपड़ाव मुख्य बाजार स्थित दुकानों में सेंधमारी करते हुए कई दुकानों में चोरी को अंजाम दिया गया। जिसमें लाखों रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ। इस सनसनीखेज घटना के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी में वादी मुकदमा सन्नी नागपाल पुत्र सुमन कुमार निवासी कारखाना बाजार हल्द्वानी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 112/22 धारा 457/380/411 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

मामले की जांच के लिए एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस व एसओजी टीम का गठन किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास व शहर हल्द्वानी में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही सर्विलांस के माध्यम से संदिग्धों की तलाश की गयी। पुलिस द्वारा शहर हल्द्वानी के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिस पर कार्य करते हुये पुलिस द्वारा दिनांक 12.03.2022 को घटना में लिप्त गैंग के एक सदस्य को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है । घटना में लिप्त उसके अन्य साथी फरार है।

जांच में प्रकाश में आया की गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश व उसके साथी राजस्थान के आदिवासी जनजाति से सम्बन्धित है तथा इनके द्वारा राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट ,गुजरात, जम्मू कश्मीर , मध्य प्रदेश , हिमांचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब आदि राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिनके विरुद्ध इन राज्यों में चोरी के 40 से 50 अभियोग पंजीकृत है । उक्त गैंग द्वारा किसी भी शहर में पहुंचकर दिन के समय रैकी की जाती है। और रात्रि में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है । इनके द्वारा कभी भी मुख्य द्वार से अथवा ताले नही तोड़े जाते है। मंगलपडाव बाजार की चोरी में दिनेश के साथ उसकी साथी हरीश चरपोटा व गणेश चरपोटा शामिल थे। इस चोरी में प्रत्येक सदस्य के हिस्से में 01 लाख 13 हजार रुपये आये।

जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि गैंग के सदस्य अन्य राज्यों को जाने के लिये हवाई जहाज से भी सफर करते है तथा चोरी में प्राप्त रूपयो से अय्याशी करते है । हल्द्वानी शहर में उक्त चोरी की घटना में गैंग के हाथ अच्छी धनराशि हाथ लगी थी जिस कारण इनके द्वारा पुनः हल्द्वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया जा रहा था । फरार अभियुक्त हरीश व गणेश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है । पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उनि. कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मगंलपड़ाव, जितेन्द्र कुमार थाना हल्द्वानी, वीरेन्द्र चौहान थाना हल्द्वानी, इसरार नवी थाना हल्द्वानी, किशन चन्द्र शर्मा सर्विलांस सैल, इसरार अहमद थाना हल्द्वानी, अनिल गिरी सर्विलांस सैल शामिल थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page