नैनीताल
अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत
आय दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे है, बावजूद इसके विभाग कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। नैनीताल जिले के भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान हादसे में चालक की मौत हो गई। इधर सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है शनिवार देर रात करीब 2 बजे एक वाहन हरिद्वार से अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। इसी बीच भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी।
चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि चालक को रेस्क्यू कर सीएचसी खैरना पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। कहा परिजनों को सूचना दे दी गई है, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया है।