देश
मोदी सरकार ने डिफेंस के सिविलियन कर्मचारियों का जोखिम भत्ता बढ़ाया, अब इस दर से मिलेगा भत्ता
भारत सरकार ने रक्षा नागरिक कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा देते हुए उनके वेतन में इजाफा कर दिया है। मोदी सरकार ने डिफेंस के सिविलियन कर्मचारियों का जोखिम भत्ता बढ़ा दिया है। यह भत्ता अलग -अलग पोस्ट के हिसाब से होता है।
बता दें रक्षा विभाग के असैनिक कर्मचारियों के जोखिम भत्ते को उनकी श्रेणी के आधार पर बढ़ाया गया है। अब अकुशल कर्मियों को 90 रुपये प्रति माह का जोखिम भत्ता दिया जाएगा। जबकि सेमी-कुशन कर्मियों को 135 रुपये, कुशल कर्मियों को 180 रुपये, अराजपत्रित अधिकारी को 408 रुपये और राजपत्रित अधिकारी को 675 रुपये प्रति माह मिलेगा।
एचएस अखिल भारतीय लेखा समिति के महासचिव ने कहा कि सरकार रक्षा विभाग के कुछ सिविल कर्मचारियों को जोखिम भत्ता देती है। यह पोस्ट के अनुसार बदलता रहता है। चूंकि इसे 2020 से लागू किया गया है, इसलिए कर्मचारियों को भी अच्छा बकाया मिलेगा।