उत्तराखंड
तो क्या अब महिला विधायक के हाथ में होगी उत्तराखंड की कमान? सियासी गलियारों में हलचल है।
देहरादून ।उत्तराखंड में भाजपा प्रचंड बहुमत के बाबजूद सरकार नही बना पा रही है ,क्योकि जिस चेहरे पर बीजेपी चुनाव लड़ी वो चुनाव हार गए। अब देहरादून से दिल्ली तक सीएम चेहरे को लेकर माथापच्ची चल रही।वहीं कई विधायक पुष्कर धामी के लिए अपनी सीट देने को तैयार है, सियासी गलियारों में कई नामों की लम्बी लिस्ट घूम रही है।
शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और उन्हें प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी की है। जिससे सूबे की राजधानी में हलचल मचा दी है ,मुख्यमंत्री की दौड़ अब ऋतु खंडूरी का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी रेस में आगे। अब क्या आलाकमान सूबे की कमान ऋतु खंडूरी के हाथ सौंप सकती हैं ?