Connect with us

उत्तराखंड

“होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गलिन में ” होली गीतों पर जमकर थिरकीं महिला होल्यार। देखें वीडियो👇🏾

।यूं तो कुमाऊं में होली पूस का पहला इतवार यानी पौष के प्रथम रविवार से प्रारंभ हो जाती है ।पुरुष व महिला बैठकी होली कुमाऊं के घर-घर में आयोजित की जाती है ,लोग अपने घरों में महिला होली वह पुरुष बैठकी होली का आयोजन कर इस परंपरा को एक उत्सव के तौर पर मनाते हैं ।श्री राम सेवक सभा प्रांगण में 26 वें फॉगोत्सव के अंतर्गत होली के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।

इसी क्रम में आज महिला होली का आयोजन किया गया महिलाओं ने बरसाने मे होली हो रही है” , और “भगा रे भगा नंद लाला राधा ने पकड़ा रंग डाला ” व होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गलिन में आदि अनेको होली गीतों से खूब लुभाया , और गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए। इस दौरान महिलाओ ने एक दूसरे को गुलाल भी लगाए ।

और होली की शुभकामनाएं भी दी । महिलाओं होलियारों मे सुमन साह ,पार्वती दोसाद ,गंगा बिष्ट, कांता गोस्वामी ,प्रभा बिष्ट ,रेखा जोशी ,प्रेमा जोशी ,भावना रावत ,कमला बिष्ट ,नेहा गोस्वामी ,बीना रावत , दीपा नेहवाल , रितिका आदि शामिल थीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड