Connect with us

उत्तराखंड

विजय के बाद नैनीताल आगमन पर सरिता का भव्य स्वागत, ढोल नगाड़ों की धुनों पर थिरक उठी सरोवर नगरी।

नैनीताल । नैनीताल विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य विजय होने के बाद नैनीताल आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया , नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं इष्टों की आर्शीवाद से मिली विजय ,सरोवर नगरी का चौतरफा करना है विकास।


सरिता आर्य के विजय की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में हलद्वानी का रूख किया ,जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक का काफिला नैनीताल की ओर को रवाना हुआ फिर ज्योलीकोट में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए काफिला गेठिया, भूमियाधार, भवाली होता हुआ नैनीताल पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया

,भगवा रंग की होली के साथ सरिता आर्य पर फूलों की वर्षा की व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया कार्यकताओं ने ढोल को धुनों जमकर डांस किया एक पल को सरोवर नगरी पूरी तरह भगवामय हो गयी , महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखते ही बनता था,सरिता आर्य ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि वो जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं के साथ अपने इष्टों को देना चाहती है ,सरिता आर्य ने कहा कि नैनीताल के पर्यटन को गति देने के लिए कार्य करना है पार्किंग, शिक्षा, स्वस्थ, व रोजगार पर ज्यादा बल देना हैं ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, पूरन मेहरा, हरीश भट्ट,भानु पन्त, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया,शिवांशु जोशी ,प्रकाश आर्य,हरीश राणा,मोहित साह ,विश्वकेतु ,व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सिंह आनन्द सनी, विक्की राठौर, आयुष भंडारी,मंडल अध्यक्ष महिला दिपिका बिनवाल, रीना मेहरा,भवना मेहरा,सोनू साह,आशा आर्य, प्रेमा अधिकारी, गज़ाला कमाल, शालिनी साह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

:देखिये किस तरह दी संजीव को सरिता ने पटकनी:-

कांग्रेस के संजीव आर्य से 2017 का बदला तारते हुए इस बार करारी पटकनी दी । सरिता को 31443 व कांग्रेस के संजीव आर्य को 23525 मत मिले । जबकि अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई ।
नैनीताल सीट पर आप प्रत्याशी व भाजपा,कांग्रेस छोड़ चुके हेम आर्य को अपेक्षा से काफी कम 2758 मत मिले । इसके अलावा बसपा के राजकमल सोनकर को 818,उक्रांद के ओम प्रकाश को 897 मत मिले । 689 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है । इसमें पोस्टल बैलेट से प्राप्त मत नहीं जोड़े गए हैं ।
नैनीताल सीट पर छठे और सातवें राउंड में कांग्रेस के संजीव आर्य को मामूली बढ़त मिली । जबकि अन्य राउंड में भाजपा ही जीती । पहले राउंड में सरिता आर्य को 2552 संजीव आर्य को 1847, दूसरे राउंड में सरिता को 2452 व संजीव आर्य को 1745,तीसरे राउंड में सरिता आर्य को 3135 व संजीव आर्य को 1657,चौथे राउंड में सरिता को 2849 व संजीव आर्य को 1657,पांचवे राउंड में सरिता आर्य को 2551 व संजीव आर्य को 1813, छठे राउंड में सरिता को 2485 व संजीव आर्य को 2528,सातवें राउंड में सरिता को 1720 व संजीव आर्य को 2214,आठवें राउंड में सरिता को 3043 तो संजीव आर्य को 2539,नवें राउंड में सरिता को 2758 व संजीव आर्य को 2210,दसवें राउंड में सरिता को 3297 व संजीव को 1332 व 11वें राउंड में सरिता को 1836 व संजीव को 1352 मत मिले ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड