उत्तराखंड
BREAKING: पूर्व विधायक जंतवाल की बेटी समेत 25 छात्र यूक्रेन की सीमा पार कर पहुंचे रोमानिया
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर अभिभावक काफी परेशान हैं। जानकारी के अनुसार करीब 20 से 25 छात्र यूक्रेन की सीमा पार कर रोमानिया में प्रवेश कर लिया है। जिसमें नैनीताल निवास पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल की बेटी भी शामिल है।
- प्रो. कमल के. पांडे को सीपीआरजी की सलाहकार समिति में मिली अहम जिम्मेदारी
- 28 सितंबर से होगा दुर्गा पूजा महोत्सव , तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की महत्वपूर्ण बैठक
- पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने लॉन्च किया पोषण गीत, बोले- ‘विकसित भारत की बुनियाद’ नैनीताल का ‘पोषण गीत’ अब तमिलनाडु में भी गूंजेगा; भगत सिंह कोश्यारी ने बताया ‘हर बच्चे के बारे में सोचते हैं मोदी’
- पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने लॉन्च किया पोषण गीत, बोले- ‘विकसित भारत की बुनियाद’ नैनीताल का ‘पोषण गीत’ अब तमिलनाडु में भी गूंजेगा; भगत सिंह कोश्यारी ने बताया ‘हर बच्चे के बारे में सोचते हैं मोदी’
- शैलेंद्र शाह बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष व शिवांगी शाह बनी दोबारा से सचिव, 74वें अधिष्ठान समारोह में उत्कृष्ट कार्य के करने वालों का हुआ सम्मान
रूसी हमले के बाद यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों पर बड़ा संकट है। अभिभावक छात्रों की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं। लगातार सरकार से गुहार लगाई जा रही है कि वह किसी भी तरह से उनके बच्चों को सकुशल देश लाने का प्रबंध करे। जानकारी के अनुसार शनिवार को 20 से 25 भारतीय यूक्रेन की सीमा पार कर रोमानिया पहुंच गया है। इसमें पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल की बेटी भी शामिल है। इस सभी को यहां से भारत भेजा जाएगा। भारतीय दूतावास के प्रयासों से छात्रों के एक समूह को भारत लाने के लिए रोमानिया के रास्ते को चुना गया है।

























