उत्तराखंड
विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, उत्तराखंड के यह है रुझान इसके बीच कांटे की टक्कर
विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 बजे से शुरु हो चुकी है।
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज मे नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से करीब 700 कर्मचारी मतगणना ड्यूटी मे लगाए गये है। पहले पोस्टल बैलेट औऱ फिर ईवीएम से मतगणना होगी। इधर पूरे उत्तराखंड के रुझान आने शुरू हो गए है। रुझान जानने के लिए लगातार पेज रिफ्रेश करते रहे।
8:55 की अपडेट- यहां उत्तराखंड में बीजेपी 20, कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी 0 जबकि अन्य 4 पर चल रही है।रुझान के लिए पेज रिफ्रेस करते रहे।
इधर मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटों की गिनती के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा छह अलग-अलग विधानसभाओं नैनीताल, भीमताल, रामनगर, कालाढूंगी, हल्द्वानी समेत लालकुआं के लिए अलग अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर बेलेट मतपत्रों की गिनती का काम शुरू हो गया है। तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के कर्मचारी
ईवीएम मशीनों से मतगणना की तैयारी में जुटे हुए हैं।
8:55 की अपडेट- यहां उत्तराखंड में बीजेपी 20, कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी 0 जबकि अन्य 4 पर चल रही है।रुझान के लिए पेज रिफ्रेस करते रहे