उत्तराखंड
*केदारनाथ उपचुनावः भाजपा ने बनाई बढ़त, कांग्रेस दूसरे स्थान पर*
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। इस चुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,875 मतदाता हैं, जिनमें 45,956 महिला और 44,919 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
स्थानीय और राज्य स्तर पर यह चुनाव राजनीति के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और वोटरों की संख्या के हिसाब से यह उपचुनाव राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
9वां राउंड के बाद
भाजपा-आशा नौटियाल- 15833
कांग्रेस- मनोज रावत-12566
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-8471
कांग्रेस- मनोज रावत-1933
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-558
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया 60
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-536
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-58