Connect with us

उत्तराखंड

कथित रैगिंग प्रकरण पर आयुक्त कुमाऊँ व डीआईजी 2 हफ्ते में जांच कर दोषियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करें: हाई कोर्ट

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में रैगिंग मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कोर्ट को बताया छात्रों के सिर में जुवें पड़ गए थे इसलिये बाल छोटे किये थे। हाईकोर्ट ने कुमाऊं आयुक्त व डीआईजी कुमाऊं को मामले की जांच करने व रिपोर्ट दो हफ्ते में कोर्ट में पेश करने को कहा।


बता दें राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के 27 छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमुर्ति आरसी खुल्बे की खण्डपीठ ने इस मामले की जाँच करने हेतु कमिश्नर कुमाऊं व डीआईजी कुमाऊं की दो सदस्यीय कमेटी गठित की है और कमेटी से दो सप्ताह के भीतर जाँच कर दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च की तिथि नियत की है। याचिकर्ता ने वायरल वीडियो को कोर्ट में दिखाया गया तथा कहा कि यह मामला तालिबानी प्रवृत्ति का है । जिस पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रतिबंध है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड