उत्तराखंड
महिला पुलिसकर्मी से बदनीयती के चलते पुलिसलाइन में घुसा कानून का रक्षक, भीड़ ने घेरा।
तल्लीताल पुलिस ने एक अधिवक्ता को एक महिला पुलिस कर्मी से अभद्रता करते हुए पकड़ा है। अधिवक्ता पर पुलिस ने सरकारी कर्मचारी को भय में डालने सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बताया जा रहा है मेलाघाट खटीमा निवासी अधिवक्ता नैनीताल पुलिस में कार्यरत एक महिला पुलिस कर्मी को उसके कार्रवाई करने की चेतावनी देने के बावजूद उसे पहले से छेड़ता था। इधर वह कुमाऊं विश्वविद्यालय किसी काम के लिए नैनीताल आया, लेकिन वहां जाने की जगह पहले महिला पुलिस कर्मीं से मिलने पहुंच गया। महिला पुलिस कर्मी उसे मिली तो वह उससे वही पुरानी तरह से अभद्रता पर उतर आया।
महिला पुलिस कर्मीं ने जब इसकी सूचना पर चीता
मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा को दी तो मौके पर वह अधिवक्ता को तल्लीताल थाना ले आए। यहां उसका भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506 व 332 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अलबत्ता इन धाराओं में अभियोग जमानती प्रकृति का होने के कारण 41- क का नोटिस देकर उसके स्थानीय परिचित के सुपुर्द कर दिया गया।