उत्तराखंड
नैनीताल में अत्यधिक वोल्टेज से घरों में नुकसान, क्षेत्रीय निवासी परेशान
नैनीताल। तल्लीताल बाजार में शुक्रवार को विद्युत लाइन में अचानक अत्यधिक वोल्टेज आने से स्थानीय निवासियों के घरों में भारी नुकसान हुआ। समाजसेवी आयुष भंडारी ने बताया कि विद्युत लाइन में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण कई घरों में घरेलू उपकरण और बिजली से चलने वाली वस्तुएं खराब हो गईं।
इस घटना में अजय वर्मा की वॉशिंग मशीन, निक्कू रजवार के पीजी में गीजर और अन्य विद्युत उपकरण पूरी तरह से जल गए। इसके अलावा, पूर्णागिरी बेकरी की क्रीम फेटने वाली मशीन भी फुंक गई। अधिकांश घरों के वाई-फाई राऊटर और बल्ब भी इस अचानक आई बिजली के उतार-चढ़ाव से प्रभावित हुए। कई घरों में बल्ब फटने की भी घटनाएं सामने आई हैं।
बिजली की इस अचानक हुई गड़बड़ी से क्षेत्रीय निवासी परेशान हैं, क्योंकि इन उपकरणों के खराब होने से उन्हें न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी दिक्कतें आ रही हैं। क्षेत्रवासियों ने इसकी जिम्मेदारी उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।