Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- पहाड़ों में पाला तो मैदानों में कोहरे से गिरेगा पारा, जताई जा रही ये संभावना*

उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में चटख धूप खिली हुई है। पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी इलाकों में घना कोहरा समस्या का कारण बन रहा है, वहीं तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ इलाकों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा और अगले एक सप्ताह तक वर्षा की संभावना नहीं है।

राज्य में मानसून के खत्म होने के बाद से बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण तापमान सामान्य से कम ठंडा हो गया है। हालांकि, तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है, फिर भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा सामान्य से अधिक बना हुआ है। इस शुष्क मौसम के कारण वायु प्रदूषण भी लंबे समय तक हवा में बना हुआ है, जिससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।

गुरुवार को प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहा, हालांकि सुबह के समय मैदानी इलाकों में हल्का कुहासा और धुंध छाया रहा। दिन में चटख धूप ने मौसम को गर्म किया, लेकिन देहरादून जैसे शहरों में प्रदूषण की चादर के कारण आंशिक बादल भी दिखाई दिए। देहरादून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। देहरादून में भी सुबह के वक्त कुहासा और धुंध की स्थिति बन सकती है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड