Connect with us

उत्तराखंड

*ओखलकाण्डा में 1925 लाख की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मोटर मार्ग का शिलान्यास*

नैनीताल। सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने विकासखंड ओखलकाण्डा के ग्राम सभा अघौड़ा डूगरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना (PMGSY) के तहत 1925.07 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हैड़ाखान-अधौड़ा-अमजड़-मिडार (अपग्रेडेशन) मोटर मार्ग कार्य का शिलान्यास किया। यह मार्ग कुल 24.6 किलोमीटर लंबा होगा और इसका निर्माण कार्य पीएमजेएसवाई के तहत किया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण उनके लिए लंबे समय से एक प्रमुख मांग थी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इसके साथ ही, सांसद ने घोषणा की कि वह अपनी सांसद निधि से राजकीय इंटर कॉलेज अघौड़ा में 5 लाख रुपये देंगे, जिसका उपयोग विद्यालय में फर्नीचर, खेल मैदान की चारदीवारी और विज्ञान वर्ग की स्थापना के लिए किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग है कि विद्यालय में विज्ञान वर्ग खोला जाए, और इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

इस शिलान्यास समारोह में विधायक रामसिंह कौड़ा, ग्राम प्रधान रमेश महरा, प्रधान जीवन काण्डापाल, मंडल अध्यक्ष नरेश नायल, केशव भट्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण नन्द काण्डापाल, विकासखंड अधिकारी प्रदीप पंत, सहायक अभियंता संजय तिवारी, थानाध्यक्ष रोहताश सागर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन पूर्व सैनिक दीपू महरा ने किया।

सांसद अजय भट्ट ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र की जनता को विकास कार्यों के जरिये नई संभावनाएं मिलेंगी और यह सड़क इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड