उत्तराखंड
*उत्तराखंड- लकड़ी बीनने जंगल गई महिला पर झपटा बाघ, मौत*
उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा घटना रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क की सर्पदुल्ली रेंज की है। जहां लकड़ी लेने गई एक महिला को बाघ ने हमला कर बुरी तरह से घायल किया और बाद में उसकी मौत हो गई। यह घटना स्थानीय ढिकुली गांव की निवासी 55 वर्षीय कौशल्या देवी के साथ हुई। वह मंगलवार सुबह अपनी अन्य महिला साथियों के साथ रामनगर-रानीखेत नेशनल हाइवे 309 स्थित मनु महारानी रिसोर्ट के पास स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल के कंपार्टमेंट संख्या 13 में लकड़ी लेने गई थीं।
महिला और उनकी साथी महिलाएं गधेरे के पास लकड़ी एकत्रित कर रही थीं, तभी अचानक एक बाघ ने कौशल्या देवी पर हमला कर उसे घसीटते हुए घने जंगल की ओर खींच लिया। महिला के साथी शोर मचाने लगे और बाघ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। भयभीत महिलाएं शोर मचाते हुए भागते हुए गांव की ओर लौट पड़ीं। इस हमले के बाद ग्रामीणों ने जंगल की ओर दौड़कर जानकारी दी। शोर सुनकर बाघ मौके से भाग गया और घटना स्थल से करीब दो किमी दूर महिला का शव बरामद किया गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी, रेंजर बीपी हरबोला, उमेश चंद्र आर्य सहित अन्य वनकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने हवाई फायरिंग कर बाघ को जंगल में खदेड़ा और दो घंटे की कठिन मेहनत के बाद महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना के बाद महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, बाघ के हमले की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने और इससे संबंधित सुरक्षा उपायों की मांग की है। दूसरी ओर, वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपील की है कि ग्रामीण अभी के लिए जंगल में न जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही, वन विभाग ने हमलावर बाघ की पहचान करने के लिए क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है।