उत्तराखंड
*विकास के आंकड़े सब छलावा हैं: खष्टी बिष्ट*
नैनीताल। विकास के एजेंडे को अपने घोषणापत्र में शामिल करते समय भाजपा सरकार ने यह नहीं बताया कि सत्ता मिलते ही अपने निजी एजेंडों के विकास के लिए डबल इंजन लगाएगी और पूरे प्रदेश को महँगाई और बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझने के लिए अकेला छोड़ देगी। मंदिर-मंदिर चिल्लाकर डबल इंजन सरकार अपनी असफलताओं को ढक रही है। जबकि मुद्रास्फीति दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
उत्तराखंड फॉर सेल लगाने वाली सरकार के शासन में आमजन की ज़रूरत की टोकरी ख़ाली पड़ी है ।
सब्ज़ियों के दाम आसमान पर है। आलू -40,प्याज़ 70, टमाटर-80, गोभी-80, मौसमी सब्ज़ियों सौ रुपया प्रति किलोग्राम पर खुदरा बाज़ार में ग्राहक ढूँढ रही है।
राशन की दुकानों पर आटा,दाल,चावल,तेल,,मसाले आसमान पर है। डीजल,पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी से यात्री टिकट और माल भाड़ा दिनोदिन महंगे होते जा रहे हैं । दूरसंचार कम्पनियों ने अपने टैरिफ प्लानो में बढ़ोतरी करते हुए जनसंपर्क को और महँगा कर रही है ।ऐसे में शिक्षा के बजट में लगभग 7 फ़ीसदी कटौती, बिजली ,पानी,की दरों में लगातार वृद्धि और चिकित्सा में कोई ख़ास तरक़्क़ी न होना आमजन को हताश कर रही है।जिला अध्यक्ष म•कांग्रेस नैनीताल खष्टी बिष्ट, सरकार से पूछती हैं कि आज भी प्रदेश में लगभग 10 लाख से अधिक युवा बेरोज़गार है, पेपर लीक जैसा दंश झेल रही छोटे से पर्वतीय राज्य में जब घरों में आमदनी के साधन होंगे ही नहीं तो, बढ़ती महँगाई से आम जन कैसे तालमेल बैठाएगा। ताली और थाली बजाने से पेट नहीं भरता।
तो क्या सरकार रोटी भी सीधे खातों में पहुँचाएगी? जिला महिला कांग्रेस बिष्ट ने बढ़ती महँगाई और महिलाओं पर हो रहें अत्याचारों, और बालात्कारियों को संरक्षण देने पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि, आज महिलाएं एंव देश प्रदेश का युवा अपने को छला हुवा महसूस कर रहा है।
डबल इंजन की ये सरकार आखिरकार कब युवाओं एवं महिलाओं के साथ न्याय करेगी?