Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*अल्मोड़ा हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजे की मांग*

भीमताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल की वर्चुअल बैठक में अल्मोड़ा के मौलेखाल हुई भीषण बस दुर्घटना मे मृतक एवं घायल यात्रियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर गहरा दुख जताया गया। तथा दुर्घटना में मृतक एवं घायल हुए यात्रियों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा देने की प्रदेश सरकार से मांग की गई।

उक्त जानकारी देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा इस भीषण बस दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है । बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने इस दुर्घटना में मृत यात्रियों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई तथा ईश्वर से उनकी आत्माओं की शांति एवं परिवार को इस गहरे दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई । बैठक में वक्ताओं ने पर्वतीय क्षेत्र में बसों एवं प्राइवेट जीपों में ओवरलोडिंग पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। तथा सरकार से मांग की की पर्वतीय क्षेत्र में यातायात के साधनों पर तत्काल ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जनता को सुगम यात्रा के लिए पर्याप्त मात्रा में बसें मुहैय्या कराई जाए।

बैठक की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संघ परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट द्वारा की गई। बैठक में राज्य कर्मचारी संघ परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजेश  कांडपाल, जगदीश सिंह बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष इसरार बेग, रणजीत सिंह थापा, कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मोहित सनवाल, डीएसबी परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, दीपक सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जलाल, सत्य प्रकाश द्विवेदी, विवेक सिंह, सहायक विकास अधिकारी ,(पंचायत) के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार भट्ट, दिनेश चन्द्र जोशी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, अर्जुन सिंह राना,गोविंद सिंह बिष्ट, संजय कनवाल तथा प्रताप सिंह मनराल सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड