उत्तराखंड
*उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार*
उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद मौसम के बदलते पैटर्न का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिन का अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश की कमी के कारण दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आने वाले चार-पांच दिनों में भी प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि, इन तीन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।