Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में धनतेरस को बाजार रहे गुलज़ार, लोगो ने बर्तन, सोना चांदी व इलेक्ट्रॉनिकस सामान की जमकर की खरीदारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में मंगलवार को धनतेरस पर नगर के सभी छोटे बड़े बाजारों में काफी भीड़ नजर आयी। सुबह से ही बाजारों में लोगों की खरीददारी के लिए भीड़ लगना शुरु हो गयी थी जो देर रात तक जार रही। अधिकतर बर्तन, सर्राफ ा तथा इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर जाकर लोगों ने जमकर खरीदारी की।
घर की साज-सज्जा के लिए भी लोगों ने सामान की खरीददारी की। त्यौहार बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ को देखकर व्यापारी काफ ी खुश नजर आए। बाजार में ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए इस बार भी धनतेरस पर अच्छा कारोबार रहा। बता दें कि धनतेरस पर खरीदारी करना काफ ी शुभ माना जाता है। इसके चलते मंगलवार को शहर के सभी बाजारों में सुबह से ही लोग खरीददारी करने पहुँचे। दोपहर के बाद बाजार में काफी भीड़ भाड देखने को मिली। खासकर बर्तन बाजार में सुबह से से ही लोगों ने खरीदारी की। यहां पर दुकानदारों ने चम्मच से लेकर रोजाना प्रयोग में आने वाले बर्तन, डिनर सेट तथा कुकर आदि की काफ ी अच्छी रेंज मंगा रखी, ऐसे में लोगों ने अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से बर्तन बाजार में कुछ न कुछ खरीदा। इसके साथ ही सर्राफ ा बाजार में भी पूरे दिन रौनक रही। अधिकतर लोगों ने लक्ष्मी गणेश जी के चांदी के सिक्के, मूर्तियां तथा सोने के सिक्के व ज्वैलरी आदि की खरिद्दारी की, लोगों ने अपने बजट के हिसाब से सर्राफ ा बजार में जाकर खरीदारी की। इसी तरह इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर भी लोग कुछ न कुछ खरीदते नजर आए। एलईडी, टीवी तथा फ्रिज व वाश्ंिाग मशीन की काफ ी डिमांड रही। इसी तरह दीपावली पर घरों की साज-सज्जा तथा कैलंडर, पोस्टर तथा रेडिमेड रंगोली तथा मूर्तियां समेत गिफ्ट पैक के अलावा मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ रही।
बर्तन विक्रेता आलोक शाह ने बताया कि लोग स्टील और तांबे के बर्तन अधिक खरीद रहे हैं, उनके पास 100 रुपए से लेकर 8000 रुपए से भी अधिक के बर्तन खरीदने आ रहे हैं। मिट्टी के दिये विक्रेता नीरज कुमारी ने बताया की बाजार मे रौनक होने से काम अच्छा है, लोग सामान्य दिये से अधिक एपण से सजाये गए दिये पसंद कर रहे हैं। सर्राफ ा व्यापारी सुधीर वर्मा ने बताया कि धनतेरस पर काम काफ ी अच्छा रहा. अधिकतर लोग सोने व चांदी की अंगूठी के साथ चेन अधिक ले रहे हंै, उनके पास 1700 रुपए से 48000 रुपए तक की चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति भी लोग खरीद रहे हैं। इलेट्रॉनिक व्यापारी जगजीत सिंह ने बताया की लोग एईडी टीवी, म्युजिक सिस्टम तथा मोबाइल फोन अधिक ले रहे हंै, उनके पास 5000 रुपए से 75000 रूपए के म्युजिक सिस्टम है स इसके साथ ही लोग 15000 रुपए तक के मोबाइल फ ोन ले रहे है। दूसरी ओर तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन शाह ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा बाजार का काम धीमा रहा शाम तक कारोबार अच्छा रहा। मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के मुताबिक नैनीताल की बाजार में धनतेरस पर शाम तक अच्छे कारोबार की संभावना जतायी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized