उत्तराखंड
*हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने वाहन शोरूम किया सीज, 64 गाड़ियां ब्लैकलिस्ट*
हल्द्वानी में उत्तराखंड परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने रामपुर रोड पर स्थित ट्रू वैल्यू शोरूम को सील कर दिया है। यह कार्रवाई शोरूम में बिना अनुमति के पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के कारण की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को हुए औचक निरीक्षण के दौरान शोरूम के संचालक ने लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया, जिसके चलते इसे सील किया गया।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बीके सिंह ने बताया कि पुरानी गाड़ियों के व्यापार के लिए वैध लाइसेंस होना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान शोरूम में रखी 64 गाड़ियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। शोरूम संचालक को लाइसेंस बनवाने के लिए निर्देशित किया गया है, और उसे तब तक शोरूम खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी जब तक लाइसेंस जारी नहीं हो जाता।
इसके साथ ही, परिवहन विभाग ने शनिवार को 125 ऑटो चालकों का सत्यापन भी किया। इस प्रक्रिया में रूट नंबर तीन के 59, रूट नंबर चार के 1, रूट नंबर पांच के 56, रूट नंबर छह के 4 और रूट नंबर 11 के 5 ऑटो चालकों का सत्यापन किया गया। अब तक कुल 959 ऑटो चालकों का सत्यापन किया जा चुका है, और सोमवार से नई मंडी से लालकुआं मार्ग पर चलने वाले ऑटो चालकों का सत्यापन किया जाएगा।