उत्तराखंड
*लॉगव्यू पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्रों का सम्मान*
नैनीताल । लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में 22वाँ वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 संजीव कुमार डप्यूटी सी0इ0ओ0 ब्रह्योस एयरोस्पेस द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक संदेश दिये गये, जिसमें अंग्रजी कविता का पाठ, ग्लोबल डांस तथा विद्यालय बैण्ड प्रफोरमेन्स तथा योग कला का प्रस्तुतीकरण किया गया। छात्रों के द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आल राउन्डर अवार्ड, मोस्ट पापुलर अवार्ड तथा मोस्ट रेगुलर अवार्ड तथा विभिन्न हाउसों को विभिन्न ट्राफियां प्रदान की गयीं। अतिथियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के सफल व रोचक आयोजन के लिए खुशी जाहीर की। उन्होने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यार्थी जीवन का महत्व समझाया तथा उन्हें भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता का सम्मान करने के लिए आग्रह किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक सुनीता त्रिपाठी, विद्यालय प्रबन्धन के अध्यक्ष प्रो0 एच0 बी0 त्रिपाठी तथा अतिथिगण, अध्यापकगण तथा अभिभावकगण तथा समस्त विद्यालय के गुरुजन सहयोग के लिए मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर आशीष रावत, अभिज्ञान लोहनी तथा रूद्रांग त्रिपाठी तथा शौर्य जगाती ने किया।