उत्तराखंड
रैगिंग मामले में छात्रों ने बाल कटवाने के पीछे यह दिया हवाला, हवाले सुनकर हो जाएंगे दंग
मेडिकल कालेज के एमबीबीएस (प्रथम वर्ष) के छात्रों के बाल काटे जाने के प्रकरण में अनुशासन समिति और एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें प्रथम वर्ष के छात्रों को भी बुलाया गया। छात्रों ने बाल कटवाने (करीब गंजा होना जैसा) के पीछे ड्रैंडफ और त्वचा संबंधी बीमारी का हवाला दिया।कुछ ने पहले से ही बाल कटवाकर आने की बात कही।
आपको बता दें जब छात्रों से बाल कटवाने के पीछे कारणों को पूछा, तो उन्होंने बाल कटवाने के पीछे डैंड्रफ, त्वचा संबंधी बीमारी, एलर्जी से लेकर कुछ ने पानी तक खराब होने की बात कही थी। कुछ ने पहले से ही बाल कटवाकर आने की बात कही। कालेज प्रबंधन ने एक प्रश्नावली भी बनाई थी, इसमें बाल कटवाने के पीछे कोई दबाव तो नहीं था? जैसे कई सवाल थे। इसमें भी छात्रों ने दबाव आदि न होने की बात कही है।