Connect with us

इवेंट

*नैनीताल: 54वीं आन द स्पाट चिल्ड्रन पेन्टिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल। शारदा संघ की ओर से आयोजित 54वीं आन द स्पाट चिल्ड्रन पेन्टिंग प्रतियोगिता में विभिन्न 6 वर्गो में विजेता रहे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गुरुवार को शारदा संघ सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप साह तथा अन्य विशिष्टजनों की ओर से पुरुस्कृत किया गया। पुरु स्कार पाकर विजेता छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे वहीं दूसरी ओर अतिथियों की ओर से भी बच्चों की ओर से बनायी गयी आकर्षक पेटिंग की भूरि-भूरि सराहना की गयी।

प्रतियोगिता के तहत सर्वाधिक 19.5 अंक हासिल करने पर सेंट मेरी कान्वेंट की छात्राओं का ओवर ऑल चैंपियनशिप (स्व.राकेश पंत स्मृति ट्राफी व पांच हजार रुपएं) पर नगर के प्रतिष्ठित सेंट मेरी कावेंट कालेज का कब्जा रहा जब कि 11.5 अंक लेकर एमएलसाह बीवीएम दूसरे व 8.5 अंक लेकर एलपीएस तीसरे स्थान पर रहा। बता दें 6 वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में नैनीताल तथा आस पास के शहरों के कुल 1277 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

प्रतियोगिता के तहत टाईनी टोटस ग्रुप में नर्मता अधिकारी कक्षा यूकेजी डी0आर0पब्लिक स्कूल,मिनी ग्रुप में चित्रांक्षी मठपाल लांग व्यू पब्लिक स्कूल,सब जूनियर ग्रुप में संस्कृति मोलखी सैन्ट मैरीज कान्वेट कालेज,जूनियर ग्रुप प्रकृति मोलखी सैन्ट मैरीज कान्वेट कालेज तथा मिडिल ग्रुप तेजस्वी कुमार मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर तथा सीनियर ग्रुप में दिव्यांशी पाल सैन्ट मैरीज कान्वेट ने पहला स्थान पाया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व शारदा संघ के अवैतनिक महासचिव प्रो.घनश्याम लाल साह ने अतिथियों का स्वागत कर प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह विष्ट, समेत भगवत पंत, चन्द्र लाल साह उपाध्यक्ष, दीपक साह,  देवेन्द्र लाल साह, शैलेन्द्र साह,ओम प्रकाश साह, रजत साह, दीपक साह, राजेश साह , दिनेश साह, द्वारिका प्रसाद साह, रोहित साह,संजय गुप्ता, बीना साह, दीपक साह,डा0 मनोज सिंह बिष्ट, हर्षर्वधन भट्ट, राजेश साह, रोहित साह, डा0 डी0डी0 साह, शैलेश साह,हेमंत साह,पूनम, पवन शर्मा,डा.रेनू बिष्ट,ओम प्रकाश साह,विक्रम साह,प्रियंका बिष्ट, विनीता रावत,विक्रम सिंह रावतडा.लता तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया। अंत में शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो.देवेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सहयोग देने वाले सभी लोगों का शारदा संघ परिवार की ओर से विशेष आभार जताया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट