उत्तराखंड
*उत्तराखंड- नेता प्रतिपक्ष के कैंप कार्यालय में चोरी, नगदी समेत सामान पार*
उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोरों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बाजुपर स्थित कैंप कार्यालय में सेंध लगाई है। चोर कार्यालय से 27 हजार की नगदी, दस्तावेज और अन्य सामान चुरा लिया। इस चोरी की घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर दी और चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में चोरी का खुलासा नहीं हुआ, तो वे थाने में धरना प्रदर्शन करेंगे।
घटना की जानकारी तब मिली जब कैंप कार्यालय प्रभारी अभिषेक तिवारी कार्यालय को खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ था और अंदर 27 हजार की नगदी, पानी की टंकियां, दस्तावेज और अन्य सामान गायब थे। अभिषेक ने तुरंत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग को सूचित किया।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। अभिषेक तिवारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा कि यह तीसरी बार है जब यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय में चोरी हुई है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
बाजपुर कोतवाली के एसआई देवेंद्र मनराल ने कहा कि चोरी की सूचना मिल चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।