Connect with us

राज्य

उत्तराकाशी में दमटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 22 लोगों की मौत पीएम, सीएम समेत तमाम ने जताया शोक

उत्तराकाशी में दमटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 22 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले के रहने वाले से सभी यात्रा ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे थे। इसके बाद वह यूके-04 1541 नंबर बस में सवार होकर उत्तरकाशी जा रहे थे। वहीं, यह बस उत्तरकाशी जिले डामटा के पास खाई में गिर गई. अब अब तक 22 शव निकाले जा चुके हैं, लेकिन किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, छह घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

यहां उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ट्वीट किया, ‘ उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. सूचना के प्राप्त होते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है. इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से बात की है. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. जबकि एनडीआरएफ भी शीघ्र वहां पहुंच रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य

Trending News