Connect with us

Uncategorized

अपनी परंपराओं एवं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने में नव संस्कृत सत्संग समिति शेर का डांडा रामलीला की अहम भूमिका: जीवंती भट्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल।नव संस्कृत सत्संग समिति शेर का डांडा द्वारा मल्लीताल सात नंबर क्षेत्र स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। लीला के तृतीय दिवस में सीता स्वयंवर, परशुराम संवाद, बाणासुर रावण संवाद का भव्य मंचन किया गया।

मंचन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर की प्रख्यात समाज सेविका एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जीवंती भट्ट आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए अपनी परंपराओं एवं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने हेतु नव संस्कृत सत्संग समिति की सराहना की।

आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष खुशहाल सिंह रावत, सचिव पूरन चंद्र पांडे, संरक्षक महेश चंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद सनवाल, उप सचिव डॉक्टर हिमांशु पांडे, सांस्कृतिक सचिव हिम्मत सिंह बिष्ट, समिति के पूर्व अध्यक्ष मंत्रियों के रूप में कैलाश चंद्र जोशी, वीरेंद्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, प्रकाश पांडे, प्रकाश चंद्र चंदोला, सहित भैरव सिंह बिष्ट, दीपक पांडे, ललित मोहन पांडे आदि, कमल बिष्ट, चारु पंत, गणेश लोहनी, चंद्र शेखर जोशी, योगेश वर्मा, महेश चंद्र आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

 

रामलीला मंचन में विशेष आकर्षण के रूप में जनक दरबार में एक ही परिवार से शिक्षक एवं रंगकर्मी डॉक्टर हिमांशु पांडे द्वारा जनक की भूमिका, शिक्षिका एवं संस्कृति कर्मी दीपा पांडे द्वारा सुनैना की भूमिका एवं उनके पुत्र संस्कार पांडे द्वारा सीता की भूमिका का निर्वहन विगत दो वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। जबकि परशुराम के दमदार अभिनय वरिष्ठ सदस्य एवं संस्कृति कर्मी ललित गिरी गोस्वामी ने सभी को मंत्र मुक्त किया। साथ ही राम, लक्ष्मण, विश्वामित्र, सखियां, बाणासुर, रावण , मंत्री, बंदीजन एवं विभिन्न देशों के राजाओं के रूप में समस्त कलाकारों का अभिनय दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News