उत्तराखंड
सिपाही की मार से आहत होकर युवक ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या, काठगोदाम का है मामला
काठगोदाम पुलिस चौकी में तैनात सिपाही की मार से आहत होकर एक युवक ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के हंगामे के बाद एसएसपी ने पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
इधर परिजन इस मामले में पुलिसकर्मी को दोषी ठहराते हुए पुलिस चौकी में हंगामा काटा। सूचना के बाद मौके पर हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए, जहां काफी देर तक हुए गरमा गर्मी के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं
घटना शनिवार की बताई जा रही है जहां काठगोदाम के देवलाढूंगा में रहने वाला 40 युवक नरेंद्र कुमार अपना परिवार पालने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता था। आरोप है कि शनिवार को काठगोदाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मी ने नरेंद्र को चौकी के पास किसी बात को लेकर बुरी तरह से पीट दिया था। जिसके बाद नरेंद्र अपने घर पहुंचा आहत होकर उसने अपने हाथों की नसें काट ली हाथों से खून निकलता देख आनन-फानन में परिजन उसको हल्द्वानी के बेस अस्पताल ले गए जहां अधिक खून निकलने से नरेंद्र बेहोश हो गया डॉक्टरों के मुताबिक नस अधिक कटने से अधिक रक्तश्राव के कारण उसकी मौत हो गई।