उत्तराखंड
*उत्तराखंड मौसम- नैनीताल समेत इन जिलों में बन रहे बारिश के आसार*
उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि रविवार, 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो मानसून की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है, जिससे पर्वतीय जनपदों के उच्च हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को उच्च हिमालय क्षेत्र के अलावा टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपदों में हल्की बारिश संभव है।
इसके अतिरिक्त, 30 सितंबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल में, 1 अक्टूबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल में, और 2 अक्टूबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल में हल्की बारिश की संभावना है। 4 और 5 अक्टूबर को भी इन जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है।