इवेंट
*विश्व पर्यटन दिवस: नैनीताल में ट्रैकिंग और एडवेंचर कोर्स का आयोजन*
नैनीताल। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर फेयर लाइट होटल नैनीताल से कैंचीधाम तक ट्रैकिंग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बेसिक एडवेंचर फाउण्डेशन कोर्स तथा पर्यटन साहित्य का विमोचन भी किया गया।
ट्रैकिंग दल ने फेयर लाइट होटल से प्रस्थान कर स्नोव्यू-बिरला चुंगी-दुनिखाल-कैंचीधाम तक लगभग 16 कि.मी. का पैदल भ्रमण किया। इस ट्रैकिंग मार्ग में दिखने वाले पक्षियों का अवलोकन कराया गया और स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मार्ग में स्वच्छता कार्य भी किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पॉकेट टुरिजम ब्रोसर का विमोचन भी किया गया।
एडवेंचर फाउण्डेशन कोर्स में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, कमल सिंह मेहरा (सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी नैनीताल), दिग्विजय सिंह बिष्ट (अध्यक्ष होटल एसोशियन नैनीताल), वेद साह (डायरेक्टर अल्का होटल), शैलेन्द्र साह (फेयर लाइट होटल नैनीताल), अनिल तिवारी, चन्दन बिष्ट, प्रताप मनराल, पंकज हर्बोला, दीपक मर्तोलिया, डी.एस. परिहार (डी.एस.बी. कैम्पस नैनीताल) और एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के छात्र-छात्राएं, साथ ही पॉलिटेक्निक नैनीताल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।