इवेंट
*मनुष्य जीवन में रसायन का बहुत योगदानः प्रो. अनिल मिश्रा*
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के आर्ट्स सभागार में विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय तथा रसायन विज्ञान विभाग द्वारा प्रो. अनिल मिश्रा, विभागाध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय, का विशेष आमंत्रित व्याख्यान “केमिस्ट्री ऑफ लाइफ: मैनेजिंग स्ट्रेस फॉर मेंटल बिंग मेड ईजी” विषय पर आयोजित किया गया।
प्रो. मिश्रा ने अपने व्याख्यान में बताया कि जीवन में रसायन का बहुत योगदान होता है और हमारी केमिस्ट्री को पर्यावरण तथा मानव प्रजाति के प्रति बेहतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में समस्याएं आती हैं, जो डर और चिंताओं को जन्म देती हैं, जिससे तनाव उत्पन्न होता है।
उन्होंने बताया कि विचारों से संवेदनाएं बनती हैं, और हमारे क्रियाकलाप उन पर निर्भर करते हैं। जीवन में स्वीकार्यता और आत्मविश्वास होना आवश्यक है, जिससे हम हर स्थिति में सकारात्मक रह सकें। उन्होंने कहा, “भाग्य हमारे हाथ में नहीं होता, किंतु हम अपने चुनाव कर सकते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्री ललित तिवारी ने किया। संकायाध्यक्ष प्री चित्रा पांडे ने प्रो. मिश्रा का स्वागत किया और उनका जीवन वृत्त प्रस्तुत किया। शिवानी मिश्रा ने ध्यान करते हुए सांसों का महत्व बताया और सभी को मेडिटेशन कराया।
प्रो. अनिल मिश्रा को शॉल, बैज और अल्पना भेट की गई। इस महत्वपूर्ण व्याख्यान में प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्री गीता तिवारी, प्री सहराज अली, डॉक्टर महेश आर्य, डॉक्टर मनोज धूनी, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर नवीन पांडे, डॉक्टर हर्ष चौहान, डॉक्टर हेम जोशी, दीपशिखा जोशी, डॉक्टर ललित मोहन, डॉक्टर गिरीश खरकवाल, डॉक्टर उजमा, डॉक्टर नगमा, दिशा उप्रेती, वसुंधरा लोधियाल, स्वाति जोशी, गौरव रावत, मनीषा, शिवांगी, सूर्यवंशी, पूजा गुप्ता, फिजा, पनेरू सहित जूलॉजी, केमिस्ट्री, वनस्पति विज्ञान और बीएससी के विद्यार्थियों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।