Connect with us

इवेंट

*नैनीताल: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर सम्मान समारोह*

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या उपस्थित रहीं। समारोह का अध्यक्षता बाजार वार्ड की बूथ संख्या 87 की अध्यक्ष भारती कैड़ा ने की ,इस दौरान प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता और एकात्म मानववाद तथा अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए दीप जलाए गए और श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में नैनीताल नगर के तीन होनहार खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

इनमें गौरव सिंह नयाल, जो कि इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं; दीपाली थापा, जो जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रही हैं; और लतिका भंडारी, जो एशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चैंपियन रह चुकी हैं। इस समारोह में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जीवंती भट्ट, मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,  मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता गंगोला कलावती असवाल,  हरीश राणा, नितिन कार्की,दयाकिशन पोखरिया,दीपिका बिनवाल, , मीरा बिष्ट, ज्योती ढौंडियाल, मनोज कुमार, डॉ मोहित रौतेला और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह पड़ियार ने किया।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट

Trending News