Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा* *समाजसेवी डॉ. सरस्वती खेतवाल में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया*

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वाधान में 11वी इन्टर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता लगभग 28 स्कूल के 200प्लेयरों के मध्य अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 18 वर्ग मैं 6 चक्रों मैं गोवर्धन हाल मैं पारंभ हो गई है।प्रतियोगिता मै नैनीताल, हल्द्वानी, रूद्रपुर, काशीपुर,अल्मोड़ा, भीमताल,नोकुचियाताल के विद्यालय भाग ले रहे है।

अबतक प्रतियोगिता में चार चरण मैं मुकाबले संपन्न हो चुके हैं। अंडर 9 वर्ग मैं तेजस तिवारी ने आयुष्मान नयाल, धैर्य बोहरा ने गर्वित जोशी भाविका दुर्गापाल ने अरनव पांकती, चिंथपल्ली नंदन ने आयुष्मान वर्धन को हराकर 1 अंक बटोरा, रिभ्या जोशी और अदविका साहू के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा । इस प्रकार इस ग्रुप मै तेजस तिवारी 4अंक के साथ बढ़त बनाए हुवे है।

अंडर 11ग्रुप में सक्षम दर्शन ने सम्यकता गुप्ता, शिखर ने गुरनीत सिंह, ओजश अग्रवाल ने मानवेंद्र जोशी, पल्लव जोशी ने समर्थ एस चंद्रा, यशमीत सिंह ने पार्थ मरदान, राघव तिवारी ने शिवाश बाबू सोनी, रुचिर बिष्ट ने अर्थव गुप्ता को हराकर अंक बटोरे। अथर्व जलहोत्रा और सात्विक अग्रवाल तथा जतिन जायसवाल और रिषभ पांडे के मध्य मुकाबला बराबरी पर छूटा। ईश ग्रुप में सक्षम दर्शन और शिकर 4 अंकों के साथ सयुक्त स्थान से शीर्ष पर है।

अंडर 13 वर्ग में गर्वित पंत ने मनन गुप्ता, कनव गुप्ता ने अभिनव बिष्ट, श्रेयांशु साहू ने सौम्या मेहरा, दिव्यम बिष्ट ने अभिराज सिंह ढैला सिद्धांत यादव ने अहम चंदेल को हराकर अंक बटोरे।

अंडर 15 वर्ग मै धूर्वाश भट्ट ने भार्गव चंडल, पुष्पेंद्र राज ने प्रखर सक्सेना,को हराकर अंक बटोरे। अर्जुन सिंह और शाश्वत आनंद के मध्य मुकाबला बराबरी पर छूटा।

अंडर 18 वर्ग मै हर्षित पंत ने वैभव पांडे,आरुष सिंह ने सुभम पुरोहित, गुरसिमर सिंह ने अभिनव दुमका,को हराकर अंक बटोरे।

इससे पहले सस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी,शेर सिंह बिष्ट और नीरज साह द्वारा कार्यकम का उदघाटन किया गया। समाजसेवी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर विष्वकेतू वैद्य, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी, अमित कुमार, धीरेंद्र बिष्ट,किशन तिवारी, ललित लमकोटी, संतोष कुमार, विजय बहुगुणा, योगेंद्र, संजीव त्रिपाठी, हितेश साह, मोहमद वसीम, अख्तर खान,सूरज सिंह,अनिल कुमार मोजूद रहे।

आर्बिटर के रूप मै नीरज साह, शेर सिंह, दिव्यांशु तिवारी, विस्वकेतू वैद्य, तोषित तिवारी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड