उत्तराखंड
नैनीताल के अस्तित्व को बचाने की पहल, युवाओं ने उठाया बीड़ा।
नैनीताल। सरोवर नगरी के पालिका सभागार में युवाओं द्वारा एक बैठक आहूत की गयीं ,जिसमें नैनीताल से सम्बंधित मुद्दे भू- कानून , अतिक्रमण, नशा ,आपराधिक मामलों में वृद्धि व बेरोजगारी आदि गम्भीर विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया व समाधान के रास्ते निकालने पर एकमत राय बनायी गयी।
आज रविवार को नैनीताल बचाओ अभियान के तहत पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर में व्याप्त उक्त मुद्दों पर चर्चा की गयी जो मुद्दे क़भी न कभी सरोवर नगरी के अस्तित्व पर खतरा बन सकते है । इन पर विषयो पर मंथन किया गया। अनुज साह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भू-काननू लागू किया जाना चाहिए जिससे उत्तराखंड के लोगो की ज़मीने बाहरी लोगों के अधीन न हो सके।रोहित जोशी ने कहा कि स्थानीय लोगो को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए। नितिन कार्की ने किस तरह नैनीताल में बेतहाशा अतिक्रमण हो रहा है जिसे रोकने की आवश्यकता है, नवीन जोशी कन्नू द्वारा शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर किस प्रकार अंकुश लगाया जाये एवं टैक्सी चालकों द्वारा मनमाने किराया वसूलने जाने की बात रखी गयी ,कमल जगाती के द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि किस प्रकार समाज को एकजुट करके, शहर में बढ़ रहे आपराधिक मामलों की रोकथाम की जानी चाहिए, इसके साथ ही अन्य व्यक्तियों द्वारा अपने – अपने विचार रखे गए।
बैठक में भास्कर जोशी , हर्षित साह , सुरेश बिनवाल , ममता रावत , भावना रावत , भागवत सिंह मेर , रविन्द्र, किशन मेहरा, चंदन जोशी , मनोज साह जगाती आदि नगरवासी मौजूद थे।