Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल- एसएसपी ने कोतवाल और दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र*

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल जिले के 52 निरीक्षक, उपनिरीक्षक और अपर उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। इसकी सूची शुक्रवार देर रात जारी की गई है।

जारी आदेश के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ और प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है। निरीक्षक राजेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी का कार्यभार सौंपा गया है। धर्मवीर सिंह सोलंकी को पुलिस लाइन से प्रभारी एफएफयू और एसआईएस, दिनेश सिंह फर्त्याल को प्रभारी निरीक्षक लालकुआं से पुलिस लाइन, और डीआर वर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं भेजा गया है।

हेमचंद्र पंत को प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक भवाली, भगवान सिंह महर को थानाध्यक्ष कालाढूंगी से पीआरओ एसएसपी, पंकज जोशी को थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष कालाढूंगी, और विजय सिंह मेहता को प्रभारी चौकी मंडी से थानाध्यक्ष मुखानी बनाया गया है। अन्य स्थानांतरण में भुवन सिंह राणा को थानाध्यक्ष चोरगलिया से प्रभारी चौकी मंडी, राजेश कुमार जोशी को प्रभारी चौकी पीरुमदारा से थानाध्यक्ष चोरगलिया, फिरोज आलम को मल्ला काठगोदाम प्रभारी चौकी से साइबर सेल, और दिलीप कुमार को प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, गुलाब सिंह कम्बोज को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी चौकी रामगढ़, आसिफ खान को प्रभारी चौकी मालधन से थाना भवाली, धर्मेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी खैरना से चौकी प्रभारी मालधन, और महेंद्रराज सिंह को प्रभारी चौकी दमुवादूंगा से प्रभारी चौकी धारी स्थानांतरित किया गया है।

कृष्णा गिरी को प्रभारी चौकी कैंची से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव, नीरज कुमार चौहान को प्रभारी चौकी हाईकोर्ट से थाना रामनगर, और नरेश पंत को प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट भेजा गया है।  प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता, बलबीर सिंह राणा को थाना चोरगलिया से प्रभारी चौकी कुंवरपुर, और सुनील सिंह धानिक को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पीरुमदारा बनाया गया है। इस प्रकार के कई और स्थानांतरण भी किए गए हैं, जिसमें सुरभि राणा, नीशु गौतम, मोनी टम्टा, और अन्य शामिल हैं। अंत में, रविंद्र राणा को प्रभारी एएनटीएफ से थाना भीमताल, मोहन सिह सौन को पुलिस लाइन से प्रभारी एएनटीएफ, और शिवेंद्र सिंह नेगी को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा स्थानांतरित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड